ज़िन्दगी एक अहसास है
जिसमें अपने सपनों को पूरा करने की प्यास है
अपनों के संग खुशी से बीतने वाले लम्हों की आस है
आराम से गुजर जाएगा ये कठिन वक्त भी
आखिरकार शिव जी जो ठहरे हमारे साथ है||
ॐ नमः शिवाय .
~Shiva ki Shivani
ज़िन्दगी एक अहसास है
जिसमें अपने सपनों को पूरा करने की प्यास है
अपनों के संग खुशी से बीतने वाले लम्हों की आस है
आराम से गुजर जाएगा ये कठिन वक्त भी
आखिरकार शिव जी जो ठहरे हमारे साथ है||
ॐ नमः शिवाय .
~Shiva ki Shivani
1st R means – Remember
2nd R means – Routine
3rd R means- Record
4th R means – Reward
Remember
अर्थ आप जानते ही हैं याद रखना हमेशा याद रखिए कि आपका लक्ष्य क्या है और कौन-कौन से काम रोज करने हैं। जो काम रोज करने हैं उनकी दिन की शुरूआत में एक सूची बना लीजिए, साथ ही यह भी तय कीजिए कि किस काम को कितना समय देना है। 10 से 20 मिनट की प्लानिंग प्रतिदिन आपके 1 से 2 घंटे बचा सकती है। है
Routine
जो काम रोज करने हैं उन्हें एक नियत समय पर करने की शुरूआत कीजिए। पहले 21 दिन कष्ट होगा उसके बाद ये काम आपकी आदत बन चुके होंगे और तब इन कामों को करने में आनंद की अनुभूति होनी शुरू हो जाएगी।
Record
मानव मस्तिष्क को याद रखने से ज्यादा भूलना पसंद है इसलिए बिना रिकॉर्ड बनाए आपको यह धोखा हो सकता है कि आप सभी काम ठीक से कर रहे हैं जबकि आप नहीं कर रहे होंगे। साल में 52 हफ्ते होते हैं। आपको पूरे साल का रिकॉर्ड तैयार करना है। इससे आपको पता लगेगा कि आप किस काम पर ज्यादा और किस काम पर कम समय खर्च कर रहे हैं। अपने व्यवहार को नियंत्रित करने में रिकॉर्ड बनाना बेहद मदद करता है। इसलिए आप अपने Register में Weekly observation chart को बना लें अथवा प्रति मंगवाने के लिए हमें ऑर्डर करें।
Reward
• रोजाना जो काम सोचे थे वे पूरे होने पर अपने आपको इनाम | दें। रोज का काम पूरा होने पर अपने आपको टॉफी या पीठ पर थपकी दे सकते हैं या कुछ अच्छे शब्द अपने बारे में कहें, जैसे- शाबास या yes, did it अथवा I am the winner. पूरे सप्ताह का रूटीन ठीक होने पर आप आईसक्रीम या कोई अन्य व्यंजन का इनाम स्वयं को दें और महीने का रूटीन बेहतर होने पर स्वयं को मूवी भी दिखा सकते हैं।

Tell the world what you
Intend to do, BUT first
SHOW IT
This is equivalent of saying that ‘deeds’ and not the words, are what count most

Compare yourself to yesterday
And keep trying to improve yourself
Better than yesterday

If you can think of it surely you can do it
First success is to become financial independent